पर्यटकों की बढती संख्या और हाथी सवारी ने दिए अच्छे संकेत

Tuesday 01 Dec 2020 राजस्थान

 
जयपुर। कोविड संक्रमण के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए राजस्थान के पर्यटन उद्योग के लिए नवम्बर के महीने में कुछ अच्छे संकेत आए है। पर्यटन स्थलों पर फिर से भीडभाड दिखने लगी है, वहीं आमेर महल में आठ महीने से बंद पडी हाथी सवारी फिर से शुरू हो गई है और पर्यटक इसे पसंद कर रहे हैं। हालांकि अभी भी पर्यटन स्थल पर आने वालों में ज्यादातर स्थानीय आसपस के इलाकों के लोग है, लेकिन इस व्यवसाय से जुडे लोग मानते हैं कि कोविड ने बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं किया तो दिसम्बर अंत और जनवरी पर्यटन व्यवसाय के लिहाज से ठीकठाक निकल जाएगा। राजस्थान की अर्थव्यवस्था में पर्यटन उद्योग का बहुत बडा योगदान है। राजस्थान के 33 में से करीब 15 जिले ऐसे है जहां कोई ना कोई बडा पर्यटक स्थल है और हर वर्ष बडी संख्या में पर्यटक इन स्थानों पर पहुंचते हैं। इस बार कोविड के चलते राजस्थान का पर्यटन उद्योग बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है। देश भर में लाॅकडाउन लागू होने से पहले ही पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया था और मार्च अंत तक चलने वाला पर्यटन सीजन पहले ही बंद हो गया। इसके बाद हालांकि एक जून से अनलाॅक की प्रक्रिया के बाद पर्यटन स्थल खोल तो दिए गए, लेकिन लाॅकडाउन का असर इतना गहरा था कि जून के महीने पूरे प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर महज आठ हजार लोग पहुंचे। पिछले वर्ष तक इससे ज्यादा लोग एक दिन में एक पर्यटक स्थल पर पहुंच जाते थे। हालांकि जून के बाद से लगातार पर्यटकों में बढोतरी हुई है और अक्टूबर में यह आंकडा सवा लाख के आसपास था, वहीं नवम्बर में अकेले दिवाली बाद की तीन छुटिटयों में 31 हजार से ज्यादा पर्यटक पर्यटन स्थलों पर पहुंचे। अनलाॅक के बाद स ेअब तक चार लाख से ज्यादा पर्यटक पर्यटन स्थलों पर आ चुके हैं। अब हाल में ही जयपुर के आमेर महल पर हाथी सवारी भी फिर से शुरू की गई है। यह हाथी सवारी पिछले 18़ मार्च से ही बंद थी। आमेर में हाथी सवारी पर्यटकों के बीच आकर्षण का बडा केन्द्र रही है। आमेर में बने हाथी गांव में लाॅकडाउन से पहले 100 हाथी थे, लेकिन इतने लम्बे समय तक हाथी सवारी बंद रहने से चार हाथी बीमार हो कर मौत का शिकार हो गए। वैसे भी हाथियों का पालना यहा के हाथी मालिकों और महावतों के लिए मुश्किल हो रहा था, क्योंकि एक हाथी पर रोज करीब तीन हजार का खर्च आता है और सरकार ने इन्हें सिर्फ 600 रूपए रोज मिल रहे थे। यही कारण है कि हाथी मालिक लम्बे समय से हाथी सवारी फिर से शुरू करने की मांग कर रहे थे। अब यह सवारी शुरू होने से लोगों के लिए पर्यटन का बडा आकर्षण खुल गया है। पर्यटन उद्योग से जुडे लोगों का कहना है कि पर्यटकों के नवम्बर के आंकडे मौजूदा हालात के हिसाब से काफी हद तक उत्साहजनक है, हालांकि अभी भी वो पर्यटक नहीं आ रहा है जो पर्यटन उद्योग से जुडे विभिन्न व्यवसायों जैसे हैंडीक्राफ्ट, गाइड, होटल, रेस्टोरेंट आदि को सहारा दे सके। अभी जो पर्यटक आ रहा है, वह या तो स्थानीय है या आसपास के इलाकों का है जो खुद की गाडी में एक दिन के सैर सपाटे के लिए पहुंच रहा है। विदेशी पर्यटक तो नही ंके बराबर है। अन्य राज्यों से भी लोग अभी कम ही आ रहे हैं, हालांकि अब शादियां शुरू होंगी और कोविड में मेहमानों की संख्या पर लगे प्रतिबंध के कारण होटल या रिसोर्ट में जा कर डेस्टिनेशन वैडिंग का प्रचलन बढा है, इसलिए इस साल के अंत तक स्थितियां और बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है।

Related Post