ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में मनाया गया मानवाधिकार दिवस

Saturday 11 Dec 2021 राजस्थान

मानवाधिकार दिवस पर स्लोगन, भाषण ओर क्विज़ प्रतियोगितया का किया गया आयोजन

 
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में दिनांक 10 दिसंबर 2021 को फैकल्टी ऑफ़ लॉ एंड गवर्नेंस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय सलाहकार एवं सीईओ श्री वेदांत गर्ग सर द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गयी उसके बाद राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। फैकल्टी ऑफ़ लॉ गवर्नेंस के डीन श्री संजय छाबड़ा सर ने इस कार्यक्रम में उपस्थित फैकल्टी मेंबर्स और सभी छात्राओ का स्वागत किया। फैकल्टी ऑफ़ लॉ एंड गवर्नेंस की डायरेक्टर डॉ. बीना दीवान मेम ने मानव अधिकार के बारे में बताते हुए इसके महत्व पर चर्चा की। साथ ही डायरेक्टर दीवान ने कहा कि- ‘मानव अधिकार आयोग जाति, वर्ग, सामाजिक स्तर के आधार पर किसी भी व्यक्ति के साथ भेद भाव नहीं करता है। विश्विद्यालय के प्रो प्रेजिडेंट प्रोफेसर प्रमोद के. राघव सर ने बताया हम मानवाधिकार दिवस क्यों मानते है और हमे समाज में कैसे समानता बनाई रखनी चाहिए। इस कार्यक्रम में स्लोगन, स्पीच ओर क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें स्लोगन प्रतियोगिता में जेवीएन कल्पना ने प्रथम पुरस्कार , जेवीएन जैनाब अंजुम ने द्वितीय पुरस्कार, जेवीएन ताशु वशिष्ट ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में जेवीएन राजवनीत कौर(प्रथम), जेवीएन कल्याणी मिश्रा(द्वितीय), जेवीएन शैफाली नामदेव(तृतीय)। क्विज़ प्रतियोगिता में जेवीएन मलिका, जेवीएन यवनिका, जेवीएन याशिका, जेवीएन आरती गर्ग, जेवीएन प्रियंका सिंह, जेवीएन ज्योति मिश्रा विजेता रहीं। सभी विजेता प्रतिभागियों को माननीय सलाहकार एवं सीईओ श्री वेदांत गर्ग द्वारा पुरस्कृत किया गया। विश्वविद्यालय की डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन डॉ. हेमा बाफिला मेम ने अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी छात्राओं और शिक्षकगणों को बधाई दी विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ. शोभा लाल ने लॉ की छात्राओं को भविष्य में मानव अधिकारों के सन्दर्भ में गहन रिसर्च करने की सलाह दी और अंत में जेवीएन तनुशी जी ने सभी छात्राओं ओर सभी फैकल्टी मेंबर्स और अतिथि गणों को कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद कहा । वंदे मातरम से कार्यक्रम का समापन किया गया

Related Post