अमेरिका में गोलीबारी में तीन की मौत,

Monday 19 Apr 2021 राष्ट्रीय

लगातार दूसरे दिन फायरिंग की घटना

 
वाशिंगटन 19 अप्रैल (हि. स.)। अमेरिका में कोरोना महामारी के बीच हर दिन फायरिंग की घटना से भी लोगों में दहशत का माहौल है। अब टेक्सास के ऑस्टिन के ग्रेट हिल्स ट्रेल एंड रेन क्रीक पार्कवे चौराहे पर एक शॉपिंग सेंटर के पास फायरिंग की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। इसके एक दिन पहले विस्कॉन्सिन प्रांत में भी फायरिंग की घटना में तीन लोग मारे गए थे। ऑस्टिन पुलिस ने बताया कि अभी किसी संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं किया गया है। साथ ही पुलिस ने किसी आतंकी घटना होने से भी इनकार किया और बताया कि आम जनता के लिए कोई खतरा नहीं है। ऐसी दर्दनाक घटनाओं पर राष्ट्रपति जो बाइडन भी दुख जता चुके है। अमेरिका के विस्कॉन्सिन प्रांत में भी शनिवार की रात गोलीबारी में तीन लोगों की जान चली गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया । फायरिंग केनोशा काउंटी के एक बार में हुई थी।

Related Post