बगदाद के कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक फटने से लगी आग,

Monday 26 Apr 2021 राष्ट्रीय

82 की मौत

 
बगदाद, 26 अप्रैल (हि.स.)। इराक की राजधानी बगदाद के कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक फटने से लगी आग में 82 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 110 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इराक के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार यह हादसा शनिवार को दियाला ब्रिज क्षेत्र के इब्न अल खातिब अस्पताल में हुआ। जानकारी के अनुसार अस्पताल में हुए भीषण अग्निकांड में हालात बेकाबू हो गए। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागने लगे। एक चश्मदीद के अनुसार मरीज और तीमारदार अपनी जान बचाने के लिए खिड़की से कूद रहे थे। आग तेजी से फैलने से कई मरीज इसकी चपेट में आ गए। आग से घायल सभी मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इराक के मानवाधिकार कमीशन ने ट्वीट किया है कि मरने वालों में 28 मरीज वेंटीलेंटर पर थे। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अग्निकांड में दो सौ लोगों को अस्पताल से बाहर निकाला गया। प्रधानमंत्री मुस्तफा अल काधिमी ने अग्निकांड की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा अग्निकांड सीधे तौर पर लापरवाही है। इराक में इस समय कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। यहां पर कोरोना से अब तक 15 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

Related Post