किसानों ने समिति बनाने का प्रस्ताव ठुकराया

Friday 18 Dec 2020 राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट ने दी थी सलाह

 
कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुझाव दिया था कि न्यायालय इस विवाद का समाधान खोजने के लिए एक समिति गठित कर सकता है. लेकिन, किसानों ने समिति बनाने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि इससे समस्या का हल नहीं निकलने वाला है. किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी के महासचिव श्रणव सिंह पंढेर ने कहा, ‘‘कमेटी बनाना समस्या का हल नहीं है, पहले भी किसानों ने छोटी कमेटी बनाने से इनकार किया था.’’ उन्होंने कृषि मंत्री के पत्र को भी भ्रमित करने वाला बताया. श्रणव सिंह ने कहा, ‘’तोमर जी ने कल जो चिट्ठी लिखी है वो देश को भ्रमित करने वाली है, उसमें कुछ नया नहीं है. कुछ नया होता तो हम उस पर टिप्पणी करते.’’ विरोध प्रदर्शन के शुरुआती दिनों में केंद्र सरकार ने भी हर पक्ष के प्रतिनिधियों वाली समिति बनाकर मामले को सुलझाने का पेशकश की थी लेकिन किसान नेताओं ने इससे इनकार कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट में किसानों के विरोध प्रदर्शन से दिल्ली के लोगों के मूलभूत अधिकारों के हनन और बढ़ती परेशानियों को लेकर याचिका दायर की गई थी. जिस पर गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि किसानों को विरोध प्रदर्शन का अधिकार है बशर्ते उससे किसी की संपत्ति या जीवन को नुक़सान ना पहुंचे. वहीं, कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन 23वें दिन भी जारी है. जहां किसान बढ़ती ठंड से बचने की तैयार कर रहे हैं वहीं इस बीच बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Related Post