कोविड-19 : फ्रांस में तीसरी बार लॉकडाउन की घोषणा

Thursday 01 Apr 2021 राष्ट्रीय

फ्रांस में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण तीन अप्रैल से चार सप्ताह के लिए लॉकडाउन

 
पेरिस, 01 अप्रैल (हि.स.)। फ्रांस में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण तीन अप्रैल से चार सप्ताह के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है। कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से यह तीसरी बार है जब फ्रांस में लॉकडाउन लगाने की घोषणा हुई है। इस दौरान सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान यह घोषणा की। राष्ट्रपति मैक्रों ने चार सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा करते हुए देश की जनता से कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है। फ्रांस में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है। सभी अस्पताल भरे हुए हैं और नए मरीजों के लिए बेड खाली नहीं हैं। मैक्रों ने कहा कि अगर हमने लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन नहीं किया तो हालात नियंत्रण के बाहर हो जाएंगे। हालांकि मैक्रों ने साल 2021 की शुरुआत में कहा था कि फ्रांस में अब तीसरा लॉकडाउन नहीं लगेगा, लेकिन देश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण उनको फिर से लॉकडाउन की घोषणा करनी पड़ी है। उल्लेखनीय है कि फ्रांस में पिछले साल दिसंबर से ही कोरोना के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है।

Related Post