करीब 170 लोग लापता हैं
देहरादून, 08 फरवरी (हि.स.) । उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को ग्लेशियर टूटने के बाद हुई तबाही के मलबे में दबे 7 लोगों के शव एसडीआरएफ ने बरामद किए हैं। एक टनल में फंसे 12 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने इसकी पुष्टि की है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा आज शाम जारी विवरण के अनुसार रविवार पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे ग्लेशियर टूटने के बाद धौलीगंगा एवं ऋषिगंगा का जल स्तर अचानक बढ़ जाने के कारण रैणी गांव (ब्लॉक जोशीमठ) के समीप ऋषिगंगा हाइड्रो प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हुआ है। फिलहाल 7 शव बरामद किए गए हैं और करीब 170 लोग लापता हैं।
इनमें 22 ऋषिगंगा प्रोजेक्ट और 148 एनटीपीसी के कार्य स्थल से सम्बन्धित बताए गए हैं। छह लोग घायल हैं। विष्णु प्रयाग पुल समेत कुल 5 पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। टनल में 12 मजदूर फंसे थे, उनमें से 12 मजदूरों को रेस्क्यू कर दिया गया जबकि मुख्य टनल में 30 मजदूर फंसे हैं।
राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार रैणी गांव में कैम्प कर रहे हैं जबकि एसडीआरएफ के सेनानायक नवनीत भुल्लर टनल में जारी रेस्क्यू आपरेशन में टीम के साथ जुटे हुए हैं।