चीन ने किया वैक्सीन कंपनियों पर साइबर हमले कराने की खबरों का खंडन

Wednesday 03 Mar 2021 राष्ट्रीय

चीन का कहना है कि भारत-चीन वैक्सीन से जुड़े अंतरराष्ट्रीय सहयोग में बड़े भागीदार हैं

 
नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स)। चीन ने भारत के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पर साइबर हमला कर वैक्सीन संबंधी जानकारी हासिल करने से जुड़ी मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है। चीन का कहना है कि भारत-चीन वैक्सीन से जुड़े अंतरराष्ट्रीय सहयोग में बड़े भागीदार हैं और दोनों झूठे प्रचार का शिकार हैं। यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के हित में नहीं है। चीनी दूतावास के प्रवक्ता की ओर से मंगलवार को जारी बयान में यह खंडन आया है। कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि चीनी हैकर्स ने भारत के बिजली तंत्र, बंदरगाह और वैक्सीन निर्माण से जुड़ी हुई कंपनियों पर साइबर हमले किए हैं। एक सवाल के जवाब में उत्तर में प्रवक्ता ने कहा कि पिछले कुछ समय से ऐसा भ्रम फैलाया जा रहा है कि चीनी हैकर्स अन्य देशों में वैक्सीन से जुड़ी जानकारी हथियाने की कोशिश कर रहे हैं। चीन स्पष्ट करना चाहता है कि वह वैक्सीन के शोध और विकास में अग्रणी है। हमें किसी की चोरी की हुई वैक्सीन पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। प्रवक्ता ने कहा है कि साइबर सुरक्षा से जुड़े मुद्दे उठाकर कलंकित करने की राजनीतिक कोशिश इस तरह के मुद्दों का समाधान नहीं हो सकती और इससे दो देशों के बीच के आपसी विश्वास कमजोर होगा। प्रवक्ता ने कहा कि यह गलत बयान बाजी शरारतपूर्ण है। इस तरह के साइबर हमले जटिल और संवेदनशील होते हैं और उनके उदगम का पता लगाना मुश्किल होता है। इस संबंध में झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाना ठीक नहीं है। इन हवाई दावों के आधार पर किसी को आरोपी ठहराना पूरी तरह से गैर-जिम्मेदाराना है। उन्होंने कहा कि चीन अपने यहां और उसकी सुविधाओं का इस्तेमाल कर किए जाने वाले किसी भी साइबर हमले पर कानून के मुताबिक कार्रवाई करता है। वे संबंधित मीडिया संस्थानों से बेबुनियाद जानकारी पर आधारिक इन खबरों का खंडन करने की अपील करता हैं। चीन साइबर सुरक्षा के मुद्दे पर अन्य देशों के साथ मिलकर साइबर स्पेस को बेहतर बनाने के लिए काम करने को तैयार है। उल्लेखनीय है कि एक विदेशी समाचार एजेंसी ने साइबर इंटेलिजेंस फर्म सायफर्मा के हवाले से दावा किया कि भारत में कोरोना वैक्सीन बना रही दोनों कंपनियों को चीनी सरकार समर्थित हैकरों ने निशाना बनाया है। गोल्मैन सैक्स से जुड़ी कंपनी सायफर्मा के अनुसार चीनी हैकिंग ग्रुप एपीटी10 ने भारत बायोटेक और सीरम इंस्टिट्यूट के आईटी इन्फ्रटास्ट्रक्चर में खामियों का फायदा उठाकर सेंध लगाई थी।

Related Post