दिसम्बर के अंत या अगले साल के शुरुआत में मिल सकती है कोरोना वैक्सीन- डॉ. रणदीप गुलेरिया

Thursday 03 Dec 2020 राष्ट्रीय

 
नई दिल्ली, 03 दिसम्बर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने उम्मीद जताई है कि वैक्सीन इस महीने के अंत तक या फिर अगले महीने के पहले हफ्ते तक वैक्सीन का आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मिल सकती है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन ट्रायल के अंतिम चरण में है। ट्रायल से अभी तक जो भी डेटा प्राप्त हुआ है उससे वैक्सीन के सुरक्षित होने के संकेत मिले हैं। 70,000-80,000 वॉलंटियर को वैक्सीन दिया गया है, किसी में भी कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार वैक्सीन सुरक्षित है। कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के दौरान चेन्नई के वॉलंटियर में साइड इफेक्ट के दावे के मामले में डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि चेन्न्ई का मामला घटनात्मक है, वैक्सीन से इसका संबंध नहीं है। जब वैक्सीन बड़ी संख्या में लोगों को दिया जाता है, उसमें से किसी को दूसरी बीमारी हो, उस स्थिति में वैक्सीन से उसका कोई संबंध नहीं होता।

Related Post