ओसीआई कार्डधारकों को नहीं पड़ेगी पुराने पासपोर्ट की जरूरत

Tuesday 30 Mar 2021 राष्ट्रीय

विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों और भारतीय प्रवासियों

 
वॉशिंगटन, 30 मार्च (हि.स.)। विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों और भारतीय प्रवासियों, जिनके पास ओसीआई कार्ड है उन्हें अब भारत आने के लिए पुराने पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार की इस नई अधिसूचना का इस समुदाय के सदस्यों ने स्वागत किया है। दरअसल विदेशों में रहनेवाले भारतीयों को ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड दिया जाता है जिसके तहत भारतीय नागरिकों को सभी विशेष अधिकार दिया जाते हैं बस इन्हें वोट डालने का अधिकार, सरकारी सेवा करने का अधिकार और कृषि भूमि खरीदने का अधिकार नहीं दिया जाता है। ओसीआई कार्ड के तहत ये लोग भारत की वीजा मुक्त यात्रा कर सकते हैं। इससे पहले 26 मार्च को जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया था कि जिन भारतीयों को अपना ओसीआई कार्ड फिर से जारी कराना है, उसकी अवधि को 31 दिसम्बर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जिन लोगों के पास हाल ही में जारी किया गया ओसीआई कार्ड है, उन्हें पुराने पासपोर्ट दिखाने की कोई आवश्यकता नहीं है। हालांकि नए पासपोर्ट दिखाना अनिवार्य है। न्यूयॉर्क में रहनेवाले सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम भंडारी ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए भारत के गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय का आभार जताया है। उन्होंने नई गाइडलाइंस जारी करने के लिए गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को धन्यवाद दिया है।

Related Post