अंधविश्वास में बेटियों के हत्यारे दंपति को 14 दिन की रिमांड पर जेल भेजा गया

Wednesday 27 Jan 2021 राष्ट्रीय

अंधविश्वास के चलते अपनी दो बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी थी

 
मदनापल्ली(आंध्र प्रदेश), 27 जनवरी (हि.स.)। पुलिस ने मंगलवार की सुबह चित्तूर जिले के मदनपल्ले से हत्यारे दंपति को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने दो दिन पहले अंधविश्वास के चलते अपनी दो बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित दपंति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। इसके दोनों को मदनापल्ली कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की रिमांड पर मदानापल्ली सब्जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि जब पुलिस ने आरोपितों को मदनापल्ली सरकारी अस्पताल ले जाने और कोविड परीक्षण करने की कोशिश की तो पत्नी पद्मजा ने परीक्षण करवाने से इनकार कर दिया औऱ वे बोली कि "मैं शिव हूँ...मेरे गले में ज़हर है और कोई बीमारी से सामना करने की क्षमता उनमें है। पुलिस वाहन में ही पद्मजा का करोना परीक्षण किया। बता दें कि चित्तौर जिले मदनापल्ली में देर रात दंपति ने अंधविश्वास के चलते अपनी दो बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी।मदनपल्ली शहर के टीचर्स कॉलोनी शिवनगर में वल्लुरुपल्ले पुरुषोत्तम नायडू और उनकी पत्नी पद्मजा अपनी दो बेटियों अलेख्या (27) और साईंदिव्या (22) के साथ रहते थे। पुरुषोत्तम नायडू एक डिग्री कॉलेज में वाइस प्रिंसिपल थीं, जो रासायनिक शास्त्र में डॉक्टरेट हैं। पद्मजा भी आईआईटी के लिए तैयारी करने वाले कोचिंग मास्टरमाइंड स्कूल में प्रिंसिपल के रूप में कार्यरत है। बड़ी बेटी अलेख्या भोपाल से एमबीए की ड्रिगी हासिल चुकी थी और छोटी बेटी दिव्या भी डिग्री लेने के बाद चेन्नई के रहमान स्कूल ऑफ म्यूजिक में संगीत शिक्षा ले रही थी।

Related Post