पाकिस्तान को गावी संधि के तहत भारत से मिलेगी कोरोना वैक्सीन की 1.6 करोड़ डोज

Wednesday 10 Mar 2021 राष्ट्रीय

मदद के मिलने के बाद पाकिस्तान की 4.5 करोड़ आबादी के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी

 
इस्लामाबाद, 10 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान को गावी (ग्लोबल एलाइंस फॉर इम्यूनाइजेशन) अभियान के तहत भारत से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 1.6 करोड़ डोज उपलब्ध कराई जाएगी। संसद की लोक सेवा समिति (पीएसी) की ओर से बताया गया है कि इस मदद के मिलने के बाद पाकिस्तान की 4.5 करोड़ आबादी के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि भारत के सीरम इंस्टीट्यूट में विकसित की गई वैक्सीन की पहली खेप मध्य मार्च तक पाकिस्तान पहुंचेगी और जून तक बाकी के वैक्सीन पहुंचने की संभावना है। पीएसी के अध्यक्ष राणा तनवीर हुसैन की अध्यक्षता में की गई बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान को गावी अभियान के तहत भारत में विकसित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 1.6 करोड़ डोज उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके जरिए 4.5 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा।

Related Post