गुजरात सरकार ने राजस्थान से आने-जाने वाले वाहनों पर रोक लगाई

Saturday 03 Apr 2021 राष्ट्रीय

बिना कोरोना रिपोर्ट के सीमा में प्रवेश नहीं

 
सिरोही/डूंगरपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए मामले को लेकर गुजरात सरकार ने राजस्थान से आने-जाने वाले वाहनों पर रोक लगा दी है। बिना कोरोना रिपोर्ट के किसी भी यात्री को गुजरात की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। राजस्थान का सिरोही जिला गुजरात सीमा से सटा हुआ जिला है। ऐसे में बॉर्डर पर गुजरात सरकार ने चिकित्सा विभाग की एक टीम लगाई गई है, जो बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के किसी को भी गुजरात में प्रवेश नहीं करने दे रही है। बॉर्डर पर गुजरात पुलिस की ओर से भारी जाब्ता भी लगाया गया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुजरात सरकार सख्त हो गई और सिरोही जिले के मावल चेक पोस्ट पर राजस्थान की तरफ आने वाले लोगों को बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। जिन लोगों के पास कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट है, उन्हीं लोगों को गुजरात में प्रवेश दिया जा रहा है। शेष सभी लोगों को वापस लौटाया जा रहा है। बढ़ते संक्रमण के चलते राजस्थान में भी प्रवेश के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। गुजरात सीमा पर मावल में सिरोही जिला प्रशासन की ओर से कैंप लगाकर राजस्थान में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी रजिस्टर में अंकित की जा रही है। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में रतनपुर और मांडली उड़वा बॉर्डर को भी गुजरात पुलिस ने सील कर दिया है। राजस्थान से गुजरात सीमा से होकर गुजरने वाले वाहनचालकों और उनमें सवार लोगों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट अथवा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जांच कर ही गुजरात सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है। इस दौरान गुजरात पुलिस की ओर से राजस्थान सीमा से आने वाले यात्रियों से 72 घंटे की आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखी जा रही है। जिन यात्रियों के पास रिपोर्ट नहीं है, उन्हें गुजरात सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। राजस्थान से आने वाले ट्रांसपोर्ट संबंधी अथवा मालवाहक वाहनों को ही बिना रिपोर्ट के गुजरात में प्रवेश दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि इसी तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ता रहा तो बॉर्डर पर सख्ती अधिक बढ़ सकती है। सिरोही पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जिले के बॉर्डर पर चैकपोस्ट स्थापित कर पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। यहां गुजरात राज्य से आने वाले वाहनों की जांच कर सवारियों की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट आवश्यक रूप से जांची जा रही है।

Related Post