सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को अग्रिम जमानत दी

Thursday 03 Dec 2020 राष्ट्रीय

 
नई दिल्ली, 03 दिसम्बर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने 1991 के बलवंत सिंह मुल्तानी मामले में पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को अग्रिम जमानत दे दिया है।सुप्रीम कोर्ट ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत देने का आदेश दिया है।जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली बेंच ने पिछले 17 नवंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट ने गत 14 अक्टूबर को पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने उन मुल्तानी भाईयों को भी नोटिस जारी किया था जिन्होंने सैनी के खिलाफ केस दायर किया था। पिछले 15 सितंबर को कोर्ट ने सुमेध सैनी को राहत देते हुए सैनी की गिरफ्तारी पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया था। कोर्ट ने सैनी को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया था। सुनवाई के दौरान सैनी की ओर से वकील मुकुल रोहतगी ने इस पूरे मामले को दुर्भावना से ग्रसित बताया था। उन्होंने कहा था कि अपनी सेवा के दौरान सैनी ने दो चार्टशीट दाखिल किए थे जिसमें एक चार्टशीट वर्तमान सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ थी। सुनवाई के दौरान पीड़ित के वकील विश्वनाथन ने सैनी की अग्रिम जमानत का विरोध करते हुए कहा था कि सैनी के चलते मेरे भाई की हत्या हुई है। सैनी अपने दौर में कुख्यात अफसर रह चुके हैं। लिहाजा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज की जाए। यह मामला 1991 का है जिसमें जूनियर इंजीनियर बलवंत सिंह मुल्तानी के अपहरण और हत्या से संबंधित एक मामले में अग्रिम जमानत की मांग की थी। दरअसल बलवंत सिंह मुल्तानी के किडनैपिंग और मर्डर केस में पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी आरोपी हैं। पंजाब की मोहाली कोर्ट ने सुमेध सैनी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। मोहाली कोर्ट ने 25 सितंबर तक सैनी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था।

Related Post