कोमरोस के विदेश मंत्री ने खाद्य सहयोग के लिए भारत का आभार जताया

Tuesday 16 Mar 2021 राष्ट्रीय

कोमरोस के विदेश मंत्री धुहिर धूलकमल ने खाद्य सहयोग के रूप में 100 मिट्रिक टन चावल देने के लिए भारत का आभार जताया

 
मोरोनी, 16 मार्च (हि.स.)। कोमरोस के विदेश मंत्री धुहिर धूलकमल ने खाद्य सहयोग के रूप में 100 मिट्रिक टन चावल देने के लिए भारत का आभार जताया है। साथ ही कहा है कि भारत और कोमरोस के निवासी आपस में भाई-भाई हैं। मेडागास्कर और कोमरोस में भारतीय राजदूत अभय कुमार के साथ वीडियो कॉल के दौरान धुहिर धूलकमल ने 100 मीट्रिक टन चावल उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद भी दिया है। भारतीय नौसेना के जहाज जलाश्व के जरिए रविवार को पोर्ट ऑफ अंजुआन में 1000 मिट्रिक टन चावल पहुंचाए गए। इससे पहले जून 2020 में भारतीय जलसेना के जहाज के जरिए कोरोना की 19 आवश्यक दवाइयों की खेप भारत की ओर से मदद स्वरूप दी गई थी। साथ ही भारत की ओर से 14 सदस्यीय मेडिकल टीम भी भेजी गई थी, जिसने कॉमरोस प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना की स्थिति को नियंत्रित करने का काम किया था।

Related Post