ब्लैक फंगस से कोलकाता के अस्पताल में तीसरी मौत

Monday 24 May 2021 राष्ट्रीय

ब्लैक फंगस से कोलकाता के अस्पताल में तीसरी मौत

 
कोलकाता, 24 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के उबरने के बाद होने वाली एक और घातक महामारी ब्लैक फंगस से पश्चिम बंगाल में आज एक और व्यक्ति की मौत हो गई। यह राज्य में ब्लैक फंगस से तीसरी मौत है। कम से सात लोग इस घातक महामारी से संक्रमित पाये गए हैं जबकि आठ लोग संदिग्धों की सूची में हैं। रविवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि मिंटो पार्क के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती एक वृद्ध म्यूकोर माइकोसिस से संक्रमित था। 65 वर्षीय इस वृद्ध की सर्जरी होने वाली थी, लेकिन उसके पहले ही उसकी मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य प्रमुख अजय चक्रवर्ती ने कहा है कि अब तक ब्लैक फंगस के सात मामले सामने आए हैं। इसके अलावा संदिग्धों की सूची में आठ लोग हैं।

Related Post