सीबीएसई,आईसीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने पर मंगलवार को भी सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

Monday 21 Jun 2021 राष्ट्रीय

सीबीएसई,आईसीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने पर मंगलवार को भी सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

 
नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर मंगलवार को भी सुनवाई जारी रखेगा। सुनवाई के दौरान सोमवार को कोर्ट ने माना कि दोनों बोर्ड की अंक देने की वैकल्पिक स्कीम को मंजूरी देने से पहले इन याचिकाओं में स्कीम को लेकर उठाई आपत्तियों पर विचार करने की जरूरत है। इसके साथ सुप्रीम कोर्ट उन 1152 छात्रों की अर्जी पर भी सुनवाई करेगा जिन्होंने सीबीएसई की 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा और प्राइवेट परीक्षा रद्द करने की मांग की है। इनका कहना है कि उनकी परीक्षा कब होगी, ये तय नहीं है पर बिना 12वी पास किए वो प्रतियोगी परीक्षाओं में काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकते हैं।

Related Post