राजग को बढ़त

Tuesday 10 Nov 2020 राष्ट्रीय

 
जैसा कि ज्यादातर एग्जिट पोल्स की भविष्यवाणी है उसके विपरीत बिहार के शुरुआती रुझान में 11.30 बजे तक राजग महागठबंधन से काफी आगे चल रही है। राजग 131 सीटों पर और महागठबंधन 99 सीटों पर आगे चल रही है। राजग में भाजपा जदयू से आगे है । बिहार में डेढ़ दशक से कायम नीतीश के नेतृत्व वाली जदयू सरकार के भाग्य का फैसला मंगलवार को हो रहा है । 243 सदस्यीय विधान सभा में 370 महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर समेत 3,558 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला  किया जाएगा।38 जिलों के 55 केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। इन नतीजों से तय होगा कि मतदाताओं ने राजद, कांग्रेस और वाम दलों का गठन करने वाले सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को राज्य का झंडा सौंपने का निर्णय किया है या वापस नीतीश कुमार को सत्ता सौंप दी है।

Related Post