देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल व दिग्गज वकील सोली सोराबजी का निधन

Friday 30 Apr 2021 राष्ट्रीय

सोली सोराबजी कोरोना संक्रमित हो गए थे।

 
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील सोली सोराबजी का 91 वर्ष की उम्र में शुक्रवार सुबह निधन हो गया। सोली सोराबजी कोरोना संक्रमित हो गए थे। पद्म विभूषण से सम्मानित सोली सोराबजी 1989 से 1990 और 1998 से 2004 तक देश के अटॉर्नी जनरल रहे थे। मानवाधिकार के मामलों में अग्रणी वकीलों में गिने जाने वाले सोली सोराबजी को यूनाइटेड नेशन ने मानवाधिकार मामलों के वास्तविक आकलन के लिए 1997 में विशेष दूत बनाकर नाइजीरिया भेजा था। इसके साथ ही उन्होंने अलग-अलग मौकों पर सुप्रीम कोर्ट के कई ऐतिहासिक मामलों में प्रेस की स्वतंत्रता का बचाव किया था।

Related Post