सुरक्षा परिषद से जुड़े मुद्दों पर भारत-रूस ने किया द्विपक्षीय परामर्श

Wednesday 17 Feb 2021 राष्ट्रीय

भारत और रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) से जुड़े मुद्दों पर मास्को में डीजी स्तर पर द्विपक्षीय परामर्श

 
नई दिल्ली, 13 फरवरी (हि.स.)। भारत और रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) से जुड़े मुद्दों पर मास्को में डीजी स्तर पर द्विपक्षीय परामर्श किया है। विदेश मंत्रालय की बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार 16 फरवरी को हुए परामर्श में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अपने यूएनएससी कार्यकाल के दौरान भारत की प्राथमिकताओं से रूसी पक्ष को अवगत कराया। दोनों पक्ष विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को ध्यान में रखते हुए, यूएनएससी एजेंडे के प्रमुख मुद्दों पर एकसाथ मिलकर काम करने पर सहमत हुए। परामर्श में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संयुक्त सचिव (यूएनपी और शिखर सम्मेलन) प्रकाश गुप्ता ने किया, जिसमें मास्को स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने भी भाग लिया। रूस के विदेश मंत्रालय में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से जुड़े निदेशक पीटर इलइचेव ने रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र से जुड़े वर्तमान मुद्दों पर गहन द्विपक्षीय संवाद कायम रखने की सराहना की, जिसमें विश्व मंच पर विभिन्न विषयों से जुड़े विस्तृत मुद्दों को महत्व दिया जाना शामिल है।

Related Post