24 घंटों में आए कोरोना के 3.82 लाख से ज्यादा नए मामले, 3780 लोगों की मौत

Wednesday 05 May 2021 राष्ट्रीय

देश में रिकवरी रेट 82.03 फीसद हुआ

 
नई दिल्ली, 05 मई (हि.स.)। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख,82 हजार,315 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 3 हजार, 780 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 3 लाख,38 हजार,439 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बुधवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2 करोड़,06 लाख,65 हजार,148 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 2 लाख,26 हजार,188 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 34,87,229 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,69,51,731 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट में थोड़ा सुधार कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ राहत भरी खबर यह है कि गिरता रिकवरी रेट अब थम गया है। पिछले कई दिनों से देश के रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट घटकर 82.03 प्रतिशत हो गया है। 24 घंटों में 15 लाख से अधिक टेस्ट आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 15 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 04 मई को 15 लाख,41 हजार,299 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 29 करोड़,48 लाख,52 हजार,078 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Post