कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर डब्ल्यूएचओ का अलर्ट

Thursday 18 Mar 2021 राष्ट्रीय

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर अलर्ट जारी किया

 
जेनेवा, 18 मार्च (हि.स.)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर अलर्ट जारी किया है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार पिछले सप्ताह विश्व में कोरोना संक्रमण के मामलों में 10 फीसदी की वृद्धि हुई। अमेरिका और यूरोप में संक्रमण बढ़ने से यह स्थिति पैदा हुई है। डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को प्रकाशित साप्ताहिक अपडेट में कहा कि विश्व में नए कोरोना मामलों की संख्या जनवरी की शुरुआत में प्रति सप्ताह लगभग पचास लाख थी, लेकिन फरवरी के मध्य में इसकी रफ्तार घटकर 25 लाख हो गई थी। विश्व स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब दुनियाभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है। मरीजों की तादाद बढ़ने में अस्सी फीसदी भूमिका अमेरिका और यूरोप में मिल नए मरीजों की है। यूरोप में पॉजिटिव मामलों की संख्या में छह फीसदी की वृद्धि हुई जबकि मृत्युदर लगातार घट रही है। सबसे अधिक नए मामले फ्रांस, इटली और पोलैंड में दर्ज किए गए हैं। जिन एक दर्जन देशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं, उनमें से अधिकांश यूरोप के हैं। बता दें कि एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लगने के बाद रक्त का थक्का जमने की समस्या के चलते यहां के अधिकांश देशों ने इसके उपयोग पर रोक लगा दी है।

Related Post