वायु सेना अस्पताल के 24 कर्मियों का दल गढ़वाल हिमालय की पदयात्रा को रवाना

Saturday 13 Mar 2021 राष्ट्रीय

इस दल में अधिकारी, वायु सैनिक और उनके परिजन शामिल हैं

 
लखनऊ, 13 मार्च (हि.स.)। गढ़वाल हिमालय के लिए एक सप्ताह की लम्बी पदयात्रा के लिए 7 वायु सेना अस्पताल के 24 कर्मियों का एक दल शनिवार को कानपुर से रवाना हुआ। इस पदयात्रा के दौरान वे दायरा और बेदनी बुग्यालों के क्षेत्रों में भी जाएंगे। इस दल में अधिकारी, वायु सैनिक और उनके परिजन शामिल हैं। मध्य कमान के जनसम्पर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने यहां बताया कि यह पदयात्रा दल के उन सभी सदस्यों के लिए हिमालय के पहाड़ों को करीब से देखने और अनुभव करने के लिए एक अवसर है, जिन्होंने हिमालय पर कभी कदम नहीं रखा। इस पदयात्रा के माध्यम से प्रतिभागियों में सौहार्द और नेतृत्व की क्षमताओं का इजाफा होगा और यह भारतीय वायु सेना का भी प्रचार करेगी। यह दल 21 मार्च को हृषिकेश से वापस लौटेगा।

Related Post