डाक विभाग लाया डिजिटल पेमेंट ऐप ‘डाकपे’

Wednesday 16 Dec 2020 राष्ट्रीय

पेमेंट ऐप ‘डाकपे’ को लांच

 
नई दिल्ली, (हि.स.)। डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने मंगलवार को वर्चुअल इवेंट में एक नए डिजिटल पेमेंट ऐप ‘डाकपे’ को लांच किया। ऐप को भारत भर में अंतिम पायदान तक डिजिटल वित्तीय समावेशन प्रदान करने के लिए चल रहे प्रयासों के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया है। डाक विभाग के अनुसार ‘डाकपे’ एक सुरक्षित, आसान और विश्वसनीय भुगतान ऐप है। इसमें ‘भीम यूपीआई’ के माध्यम से मोबाइल फोन का उपयोग कर तत्काल भुगतान किया जा सकता है। ‘डाकपे’ ऐप का उपयोग कर ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर भी भुगतान कर सकते हैं। केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, “इंडिया पोस्ट देशभर में लॉकडाउन के दौरान डिजिटल और फिजिकल रूप से विभिन्न डाक सेवाओं के माध्यम से सेवा देता रहा। ‘डाकपे’ का शुभारंभ इंडिया पोस्ट की हर घर तक पहुंचने की विरासत से हमें जोड़ता है। यह अभिनव सेवा न केवल बैंकिंग सेवाओं और डाक उत्पादों तक ऑनलाइन पहुंच प्रदान करेगी, बल्कि एक अनूठी अवधारणा भी है, जहां कोई भी दरवाजे पर वित्तीय सेवाओं का लाभ उठा सकता है। उनका मानना है कि डाक विभाग के राष्ट्रव्यापी नेटवर्क के साथ संयुक्त वित्तीय सेवाओं के ऑनलाइन भुगतान और होम डिलीवरी के रूप में सेवा प्रसान की यह दोहरी ताकत प्रधान मंत्री की वित्तीय समावेशी और आत्मनिर्भर की दृष्टि से बड़ी छलांग साबित होगी। संचार विभाग के अनुसार ‘डाकपे’ को बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं। ‘डाकपे’ ऐप सुरक्षित है और भुगतान सहित अन्य बैंकिंग जरूरतों को पूरा करता है। इससे यूपीआई के साथ किसी भी मोबाइल नंबर पर और आईएफएससी कोड का उपयोग कर किसी भी बैंक खाते में पैसे भी भेज सकते हैं। खाते शेष राशि देख सकते हैं। इसमें पड़ोस के किराने की दुकान पर और अपने पसंदीदा भोजन और बिग बाजार, वी-मार्ट, केएफसी, बाटा, मोरे, स्टार बाजार, कैफे कॉफी डे, पैंटालून्स आदि की दुकानों पर भुगतान किया जा सकता है। ‘डाकपे’ को उपयोग करने के लिए गूगल और ऐपल के स्टोर से ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें। अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें। डिवाइस के लोकेशन चालू करें। मोबाइल नंबर सत्यापित करें और पंजीकरण के लिए आवश्यक सभी बुनियादी विवरण दर्ज करें। अपने बैंक को चुनें और यूपीआई पिन सेट करें। ‘डॉकपे’ एसएमएस के जरिए पंजीकरण के लिए फोन नंबर सत्यापित करती है।

Related Post