इंदौर में बना एशिया का सबसे लंबा हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक

Wednesday 30 Jun 2021 राष्ट्रीय

इंदौर में बना एशिया का सबसे लंबा हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक

 
इंदौर, 30 जून (हि.स.)। मध्‍यप्रदेश की आर्थिक नगरी और देश के स्‍वच्‍छ शहरों में सुमार इंदौर एक बार फिर चर्चा में है, क्‍योंकि इंदौर के पीथमपुर में एशिया के सबसे लंबे हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कर दिया है। नया हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक ओवल-शेप्ड है और चार फ्री लेन के साथ 16 मीटर चौड़ा और 11.3 किमी लंबा है। इसमें नैटरैक्स की सुविधा मिलती है। नैटरैक्स नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रक है। यह वर्ल्ड क्लास टेस्टिंग ट्रैक होगा। जो वाहनों और उनके पार्ट्स की खराबी को चेक करेगा। जानकारी के अनुसार मंगलवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंदौर के पीथमपुर में स्थित एशिया के सबसे लंबे हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक का वर्चुअली उद्घाटन किया है। इस का ट्रेक का निर्माण नैटरैक्स कंपनी ने तैयार किया है। बताया जा रहा है कि यह एक वर्ल्ड क्लास प्रोविंग ग्राउंड है जिसमें ऑटोमोटिव और कंपोनेंट टेस्टिंग के लिए दूसरे टेस्ट ट्रैक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया पांचवा सबसे बड़ा ट्रैक है। इस नए ट्रैक को 250 किमी प्रति घंटे तक की न्यूट्रल स्पीड और सीधे पैच पर बिना किसी मैक्सिमम स्पीड के साथ कर्ब पर 375 किमी प्रति घंटे तक की मैक्सिमम स्पीड के लिए डिज़ाइन किया गया है। नई फैसिलिटी से वाहनों की टैस्टिंग भारत में हो सकेगी। इन्हें विदेशों में नहीं भेजना पड़ेगा। इसके अलावा विदेश से आने वाले वाहनों की भी टेस्टिंग हो सकेंगी।

Related Post