असम में ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर

Wednesday 28 Apr 2021 राष्ट्रीय

दो घंटे से अधिक समय तक ट्रेनों का परिचालन रहा बाधित

 
गुवाहाटी, 28 अप्रैल (हि.स.)। असम में बुधवार की तड़के आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के बाद आफ्टर शॉक लगभग अब तक 10 भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। समय बीतने के साथ-साथ भूकंप से हुए नुकसान की तस्वीर अब साफ होती नजर आ रही है। प्राकृतिक आपदा के चलते जहां आवासीय भवनों में दरारें आई हैं वहीं ट्रेनों के परिचालन पर भी इसका असर दिखाई दिया है। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के जनसंपर्क विभाग ने बताया है कि भूकंप के बाद ट्रेनों के परिचालन को एहतियात के तौर पर लगभग दो घंटों के लिए रोक दिया गया। ट्रैक की जांच के बाद फिर से ट्रेनों का परिचालन बहाल कर दिया गया है। भूकंप के चलते रंगिया और केंदुकोना रेलवे स्टेशन के बीच एक रेलवे पुल में मामूली दरार आने की सूचना मिली है। रेलवे के अभियंता मौके पर पहुंचकर हालात का जायला लेने का बाद नुकसान का आंकलन करने के बाद पुल से ट्रेनों को धीमी गति से निकालना शुरू कर दिया है। सूत्रों ने बताया है कि भूकंप के तेज झटके के कारण रंगिया बंगालीकुची स्थित रेलवे पुल पर दरारें आई हैं। हाथीखोला रेलवे पुल संख्या 516 पर दरार पड़ गयी है। सूचना मिलते ही ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। रंगिया जंक्शन और चांगसारी रेलवे स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों में घंटों फंसे रहे। घटना का जायजा लेने के लिए रेलवे कर्मचारियों के साथ ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। रंगिया रेलवे विभाग ने पुल के नीचे फटे हुए हिस्से की मरम्मत कर ट्रेनों की परिचालन शुरू कर दिया। इस घटना से ट्रेनों में लंबी दूरी के यात्री काफी देर तक अटके रहे। भूकंप के दौरान डाउन लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन को गुवाहाटी में ही रोक दिया गया था। चांगसारी में डाउन कामरूप एक्सप्रेस को रोका गया था। नलबाड़ी में डाउन राजधानी एक्सप्रेस को रोका गया था जबकि खैराबरी में चार घंटे तक डेकारगांव इंटरसिटी विशेष ट्रेन को रोका गया था। उल्लेखनीय है कि सुबह 7 बजकर 51 मिनट से लेकर दोपहर बाद 3 बजकर 55 मिनट तक कुल 10 भूकंप महसूस किये गये।

Related Post