‘कोवैक्सीन’ मल्टी वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी: आईसीएमआर

Wednesday 21 Apr 2021 राष्ट्रीय

कोवैक्‍सीन भारत में निर्मित कोरोना वैक्‍सीन है

 
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स)। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बुधवार को कहा है कि कोविड मल्टीपल वेरियंट और डबल म्यूटेंट स्ट्रेन पर कोरोना की वैक्‍सीन कोवैक्सीन प्रभावी है। अपने ट्वीट के जरिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा कि वह अपने एक शोध में इस निष्‍कर्ष तक पहुंचा है कि कोवैक्‍सीन काफी हद तक मल्‍टी वेरिएंट और डबल म्‍यूटेंट स्‍ट्रेन के खिलाफ प्रभावी है। उल्लेखनीय है कि कोवैक्‍सीन भारत में निर्मित कोरोना वैक्‍सीन है। इसे आईसीएमआर और भारत बायोटेक ने मिलकर विकसित किया है। भारत बायोटेक कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कृष्णा एल्ला ने मीडिया को जानकारी दी है कि देश में टीकाकरण अभियान को समर्थन देने के लिए भारत बायोटेक अगले महीने ‘कोवैक्‍सीन की तीन करोड़ खुराक का उत्पादन करेगी। बीत मार्च में कंपनी ने कोवैक्‍सीन की 1.5 करोड़ खुराक का उत्पादन किया था।

Related Post