डोडा में महसूस किये गये भूकंप के झटके
डोडा, 19 मई (हि.स.)। जम्मू संभाग के डोडा जिले में बुधवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप में फिलहाल किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई भी सूचना नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर 2.34 बजे डोडा जिले में 3.2 रिक्टर स्केल की गति से भूकंप के झटके महसूस किए गए। डोडा के साथ लगते किश्तवाड़ और भद्रवाह में भी भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और बहुत देर तक बाहर ही रहे। भूकंप के कारण कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
विशेषज्ञों का मानना है कि लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में आ रहे भूकंप का केंद्र लगातार लद्दाख में बन रहा है। अगर कोई बड़ा झटका आ गया तो नुकसान होने की संभावना है। रियासी में भी फाल्ट लाइन है। जम्मू संभाग का डोडा, भद्रवाह, किश्तवाड़ भी भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है।