जो बाइडन जीत के मुहाने पर हैं ।
वह राष्ट्रपति पद जीतने से छह वोट दूर हैं । उन्होंने तीन महत्वपूर्ण राज्यों जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया और नेवादा में बढ़त ले ली है- जिनमें से किसी भी एक राज्य की जीत
उन्हें व्हाइट हाउस की चाबी दे देंगे ।बाइडन के पास २६४ वोट हैं; उन्हें राष्ट्रपति पद जीतने के लिए २७० की जरूरत है । एक अनुमान के मुताबिक यह चुनाव रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से दूर खिसक रहा है, जिन्होंने अब तक केवल २१४ वोट हासिल किए हैं ।ट्रम्प उत्तरी कैरोलिना में आगे हैं ।
यह राज्य है उन्हें केवल 15 चुनावी वोट दे सकता हैजो उनकी जीत के लिये पर्याप्त नहीं है।