मुलायम परिवार में दीपाली की शादी में सैफई में सजा शाही पंडाल

Sunday 20 Jun 2021 राष्ट्रीय

मुलायम परिवार में दीपाली की शादी में सैफई में सजा शाही पंडाल

 
इटावा, 20 जून(हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के परिवार में फिर एक बार शादी की शहनाई गूंजी है। मुलायम सिंह की नातिन दीपाली की शादी के लिए उनके पैतृक गांव सैफई में शाही पंडाल बनाए गए हैं। शादी में शामिल होने के लिए सभी गिले शिकवे भूल मुलायम परिवार के सभी सदस्य इकट्ठे होकर वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे हैं। शादी में मुलायम, अखिलेश, प्रो. रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव समेत परिवार के सभी सदस्यों ने पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। मुलायम सिंह की नातिन दीपाली यादव जन्मजात पैरो से दिव्यांग हैं। वह मैनपुरी से पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव की बहन हैं। दीपाली की शादी के लिए फीरोजाबाद के जसराना से बारात सैफई आई है। शादी में बारातियों की आवभगत के लिए पांच पंडालों की व्यवस्था की गई है, जिनमें सभी पंडाल वाटरप्रूफ बनाये गए हैं। सभी पंडालों में शाही पकवानों के स्टाल सजाये गए हैं। शादी में सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई थानों की पुलिस बल तैनात है। नातिन की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि उन्होंने आज अपनी नातिन की शादी में पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया है। दीपाली के चाचा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि भतीजी दीपाली की शादी आज फिरोजाबाद के जसराना के अश्वनी यादव के साथ हो रही है। आज उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि भतीजी दीपाली पूरे परिवार में सबकी लाडली रही है।

Related Post