अफगानिस्तान : हवाई हमलों में 14 तालिबानी आतंकवादी ढेर
काबुल, 30 मई (हि.स.)। अफगानिस्तान के लोगार प्रांत में आतंकवादी संगठन तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हमलों में 14 आतंकवादी मारे गए हैं जबकि 6 अन्य घायल हुए हैं। शनिवार को सेना के बयान में यह जानकारी दी गई है।
बयान के मुताबिक शुक्रवार रात को मोहम्मद अगहा जिले के जरघोन शहरी इलाके में तालिबान के ठिकाने पर हमला किया गया। इस हमले में 14 आतंकवादी मारे गए हैं जबकि 6 अन्य घायल हुए हैं।
इससे पहले गुरुवार को पश्चिमी हेरात प्रांत के ओबे जिले में 24 आतंकवादी मारे गए थे जबकि छह अन्य घायल हुए थे। हालांकि तालिबान की ओर से इससे संबंधित कोई टिप्पणी नहीं की गई है।