कोरोना के 3.68 लाख से ज्यादा नए मामले, 3417 लोगों की मौत

Monday 03 May 2021 राष्ट्रीय

देश में रिकवरी रेट 81.76 फीसद हुआ

 
नई दिल्ली, 03 मई (हि.स.)। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख ,68 हजार,147 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस बीमारी से 3 हजार, 417 लोगों की मौत हो गई। वैसे पिछले 24 घंटे 3 लाख ,00,732 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। सोमवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 1 करोड़,99 लाख ,25 हजार,604 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 2 लाख,18 हजार,959 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 34 लाख,13 हजार,642 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1 करोड़,62 लाख ,93 हजार,003 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। लगातार घट रहा है रिकवरी रेट कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ घटता रिकवरी रेट चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले कई दिनों से देश के रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट घटकर 81.76 प्रतिशत हो गया है। 15 लाख से अधिक टेस्ट आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 15 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 02 मई को 15 लाख,04 हजार,698 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 29 करोड़,16 लाख,47 हजार,037 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Post