अमेरिकाः इलेक्टोरल कॉलेज ने जो बाइडेन को राष्ट्रपति चुना

Tuesday 15 Dec 2020 राष्ट्रीय

डॉनल्ड ट्रम्प की कानूनी लड़ाई ख़त्म

 
वॉशिंगटन, 15 दिसम्बर । इलेक्टोरल कॉलेज ने जो बाइडेन और भारतीय मूल की कमला हैरिस को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनने की घोषणा की है। कानून और संविधान के नियमों के अनुसार इलेक्टोरल कॉलेज ने सोमवार को अपने यहां वोट डाले। नतीजों के प्रमाणनन (सर्टीफिकेशन) के बाद उन्हें संबंधित राज्यों तक भेज दिया गया। नतीजे के बाद डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से चुनाव नतीजों के खिलाफ कानूनी लड़ाई खत्म हो गयी और अमेरिका में सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का रास्ता साफ हो गया। उल्लेखनीय है कि निवर्तमान राष्ट्रपति ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में व्यापक पैमाने पर धांधली के आरोप लगाए थे। आमतौर पर औपचारिक माने जाने वाले इलेक्टोरल कॉलेज की वोटिंग महज औपचारिकता मानी जाती है लेकिन ट्रम्प के चुनाव धांधली के आरोपों के बाद इसकी अहमियत बढ़ गयी। अब यहां भी ट्रम्प को झटका लगने के बाद जो बाइडेन के लिए रास्ता साफ हो गया है।

Related Post