पटना, 11 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के परिणाम आ गए हैं । राजद 75 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, वहीं बिहार की
जनता ने राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को स्पष्ट जनादेश दिया है। इसी के साथ नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्य मंत्री बनेंगे । राजग गठबंधन में बीजेपी बड़ी
पार्टी बनकर उभरी है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें वामपंथी दलों का उदय हुआ है जिन्हें 18 सीटें मिली।
राजग को जहां 125 सीटों पर जीत मिली है वहीं महागठबंधन 110 सीट पर विजयी हुआ है।
243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में किसके पास कितनी सीटें हैं:
राजग- भाजपा : 74, जदयू : 43, हम : 4, वीआइपी : 4 , कुल : 125
महागठबंधन- राजद : 75, कांग्रेस : 19, भाकपा : 2, माकपा : 2, माले : 12, कुल : 110, अन्य : 8 सीटें मिली हैं ।