योग दिवस पर किया गया रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण
नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रिकॉर्ड टीकाकरण किया गया। एक दिन में 69 लाख लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया।
सोमवार से राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। नए दिशा –निर्देश के तहत अब केन्द्र सरकार 75 फीसदी टीके खुद खरीद कर राज्यों को उपलब्ध करा रही है। 25 प्रतिशत टीके निजी अस्पताल खरीद सकेंगे। निजी अस्पतालों के लिए टीके की कीमत भी तय कर दी गई है।