चीन की राजधानी बीजिंग में भयानक सैंडस्टॉर्म

Monday 15 Mar 2021 राष्ट्रीय

बीजिंग में सोमवार सुबह भयानक सैंडस्टॉर्म आने से येलो अलर्ट घोषित

 
बीजिंग, 15 मार्च (हि.स.)। चीन की राजधानी बीजिंग में सोमवार सुबह भयानक सैंडस्टॉर्म आने से येलो अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यह इनर मंगोलिया से शुरू हुआ और गांसु, शांसी, हेबेई और बीजिंग के आसपास के इलाकों में फैल गया। सोमवार सुबह राजधानी बीजिंग धूल के मोटे गुबार से ढंक गई और इनर मंगोलिया से उत्तर पश्चिमी चीन के अन्य इलाकों में यह रेतीली हवाएं फैल गईं। बीजिंग का आधिकारिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इंडेक्स) सोमवार सुबह 500 के अधिकतम स्तर पर पहुंच गया। बीजिंग में नियमित तौर पर मार्च और अप्रैल में सैंडस्टॉर्म आ रहे हैं जो व्यापक स्तर पर पेड़ों के काटे जाने के साथ-साथ मिट्टी के कटाव के कारण होता है। इसके अलावा बीजिंग और उसके आसपास के इलाकों में हाल ही के हफ्तों में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है।

Related Post