इतिहस के पन्नों परः 13 जून

Sunday 13 Jun 2021 राष्ट्रीय

इतिहस के पन्नों परः 13 जून

 
सिनेमा हॉल में ‘बॉर्डर’ और आ धमकी मौतः आज से 24 साल पहले 13 जून, 1997 को दक्षिण दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित उपहार सिनेमा में लोग बॉर्डर फिल्म के रोमांचकारी डॉयलॉग में मग्न थे, कि अचानक पहले धुआं और फिर आग की चपेट में आ गये। लोग कुछ समझ पाते और बाहर निकलते, उसके पहले भीषण आग में 59 लोगों की जान चली गई। इस अग्निकांड में अन्य 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले उस भीषण अग्निकांड में 13 साल के बच्चे से लेकर प्रौढ़ उमर तक के लोगों ने अपनी जान गंवाई। आज उस कांड को याद करने पर ऐसे लोग दिख सकते हैं, जिनके परिवार में कोई सहारा तक नहीं है। तब किसी ने माता-पिता को खोया था, तो कोई जवान बेटे-बेटी को गंवा बैठा। अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं- 1420 - जलालुद्दीन फ़िरोजशाह दिल्ली की गद्दी पर बैठा। 1923 - हिंदी सिनेमा जगत् के मशहूर गीतकार प्रेम धवन का जन्म। 1993 - किम कैंपबेल कनाडा की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं। 2002 - 1972 के एंटी बैलिस्टिक मिसाइल समझौते की समय सीमा समाप्त। 2005 - ईरान 2009 के अन्त से 25 वर्षों के लिए भारत को तरल प्राकृतिक गैस का निर्यात करने पर सहमत हुआ। 2006 - नाइजीरिया और कैमरून ने सीमा विवाद पर समझौता किया। 2012 - प्रसिद्ध गजल गायक मेहदी हसन नहीं रहे। 2016 - उपन्यासकार, नाटककार, आलोचक तथा व्यंग्यकार मुद्राराक्षस का निधन।

Related Post