नक्सलियों ने इंजन और बोगी पर कब्जा कर लिया है
दंतेवाड़ा/रायपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। वॉकी टॉकी से लैस हथियारबंद नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के बांसी और बचेली के बीच बीते एक घंटे से पैसेंजर ट्रेन को रोक रखा है। नक्सलियों के इस दल में महिला नक्सली भी शामिल हैं। पैसेंजर ट्रेन रुकी हुई है। नक्सलियों ने इंजन और बोगी पर कब्जा कर लिया है।
दरअसल जिले के कमालुर रेलवे स्टेशन पर बैनर लगाकर 26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया है।
उक्त घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने की है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी यात्री को नुकसान पहुंचाने की बात सामने नहीं आई है। घटनास्थल पर डीआरजी के जवानों को रवाना कर दिया गया है।