भारत से शांति वार्ता की पहल के बीच पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर का राग

Friday 26 Mar 2021 राष्ट्रीय

भारत के साथ शांति वार्ता की पहल के बीच एक बार फिर से पाकिस्तान ने कश्मीर का राग अलापा

 
इस्लामाबाद, 26 मार्च (हि.स.)। भारत के साथ शांति वार्ता की पहल के बीच एक बार फिर से पाकिस्तान ने कश्मीर का राग अलापा है। इस बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा है कि जब तक कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं होता, तब तक दक्षिण एशिया में शांति स्थापित नहीं हो सकती है। इससे पहले पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भी शांति वार्ता की पेशकश की थी। विदेश मंत्रालय लगातार यह कहता रहा है कि जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न और अविभाज्य अंग है और यह पड़ोसी देश पर निर्भर करता है कि वह भारत के साथ कैसे संबंध रखना चाहता है। पाकिस्तान दिवस के मौके पर आयोजित सैन्य परेड को संबोधित करते हुए अल्वी ने कहा कि हम अच्छे इरादे के साथ वार्ता में आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन हमारी शांति की इच्छा को हमारी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। अल्वी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने में न केवल पूरी तरह समर्थ है बल्कि किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देना भी जानता है।

Related Post