जो बाइडेन ने व्‍लादिमीर पुतिन को बताया हत्‍यारा तो रूस ने वापस बुलाया राजदूत

Thursday 18 Mar 2021 राष्ट्रीय

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हत्‍यारा बताए जाने के बाद रूस ने अपने राजदूत को सलाह

 
वॉशिंगटन18 मार्च (हि.स.)। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हत्‍यारा बताए जाने के बाद रूस ने अपने राजदूत को सलाह के लिए वापस बुला लिया है। इससे पहले बाइडेन ने अमेरिकी चुनाव में ट्रंप के समर्थन पर भी पुतिन को घेरते हुए कहा था कि उनको इसकी कीमत चुकानी होगी। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच संबंध और तनावपूर्ण हो गए हैं। बाइडेन प्रशासन के आने के बाद से ही अमेरिका में रूस के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उधर, रूस ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति के आरोपों को खारिज किया है। ताजा तनाव उस समय भड़का, जब अमेरिका के खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस ने वर्ष 2020 में हुए राष्‍ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया था। अमेरिका ने यह आरोप तब लगाया है जब उसने अलेक्‍सी नवेलनी को जहर दिए जाने के बाद रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिया था। इन प्रतिबंधों में रूसी खुफिया सेवा एफएसबी शामिल थी। इसके बाद अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने पुतिन को हत्‍यारा करार दिया और कहा कि रूसी राष्‍ट्रपति को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। माना जा रहा है कि इस बयान के बाद रूस ने अमेरिका को कड़ा संदेश देने के लिए अपने राजदूत को वापस बुलाया है। इससे पहले ट्रंप ने रूसी राष्‍ट्रपति की तारीफ की थी और उनका पक्ष भी लिया था। रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वॉशिंगटन स्थित रूसी राजदूत अनातोली अंटोनोव को अमेरिका के साथ संबंधों पर सलाह के लिए वापस बुलाया गया है।

Related Post