देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3.23 लाख से ज्यादा नए मामले, 2771 लोगों की मौत

Tuesday 27 Apr 2021 राष्ट्रीय

-रिकवरी रेट घटकर 82.53 फीसद

 
नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2771 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 2,51,827 मरीज स्वस्थ हुए हैं। मंगलवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 1,76,36,307 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 1,97,894 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 28,82,204 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,45,56,209 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। लगातार घटता रिकवरी रेट कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ घटता रिकवरी रेट चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले कई दिनों से देश के रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 83.62 से घटकर 82.53 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटे में 16 लाख से अधिक टेस्ट आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 26 अप्रैल को 16,58,700 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 28,09,79,877 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Post