देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.52 लाख से ज्यादा नए मामले, 2812 लोगों की मौत

Monday 26 Apr 2021 राष्ट्रीय

-रिकवरी रेट घटकर 82.62 फीसद

 
नई दिल्ली, 26 अप्रैल(हि.स.)। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,51,991 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2812 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में 2,19,272 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सोमवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 1,73,13,163 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 1,95,123 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 28,13,658 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,43,04,382 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। लगातार घट रहा है रिकवरी रेट कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ घटता रिकवरी रेट चिंता का विषय बन हुआ है। पिछले 15 दिनों से देश के रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 83.48 से घटकर 82.62 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटे में 14 लाख से अधिक टेस्ट आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 14 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 25 अप्रैल को 14,02,367 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 27,93,21,177 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Post