पंजाब में आज से रेल सेवाएं बहाल : पीयूष गोयल

Monday 23 Nov 2020 राष्ट्रीय

 
नई दिल्ली, 23 नवम्बर (हि.स.)। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि किसानों द्वारा आंदोलन वापस लेने के बाद आज (सोमवार) से पंजाब में रेल सेवाएं फिर से बहाल हो रही हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, पंजाब में 23 नवम्बर से रेलवे ट्रैक व स्टेशनों पर किये जा रहे किसान आंदोलन के स्थगित होने पर भारतीय रेल पंजाब तथा पंजाब से होकर जाने वाली रेल सेवाओं को शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से ट्रेन संचालन में बना हुआ गतिरोध दूर होने से यात्रियों, किसानों व उद्योगों को लाभ होगा। रेलवे ने किसान आंदोलन समाप्त होने के मद्देनजर रेल परिचालन की संभावित योजना तेयार की है। रेलवे सुरक्षा के मद्देनजर पहले दिन केवल मालगाड़ियों का परिचालन करेगा। इस दौरान रेलगाड़ियों की अधिकतम स्पीड 60 किमी प्रतिघंटा निर्धारित की गई है। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में 24 सितम्बर से पंजाब में किसान संगठन आंदोलन कर रहे थे। आंदोलन के कारण राज्य में ट्रेनों का परिचालन बंद है। पंजाब में किसानों के आंदोलन के कारण रेलवे को अब तक 2,220 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।

Related Post